QR CODE

what is qr code in hindi? QR CODE SCAN FRAUD क्या हैं? इससे कैसें बचे!

QR CODE से SCAN कर हम कही भी आसानी से PAYMENT कर सकतें हैं! यह एक बहुत ही आसान-सा कार्य होता हैं कि SCAN करो और सीधा PAYMENT कर दो! लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाकर FRAUDSTER हमें चूना लगा जाते हैं! आईये जानतें हैं कि QR CODE SCAN का प्रयोग कर फ्रॉड करने वाले कैसें FRAUD को अंजाम देते हैं!

QR CODE SCAN FRAUD के बारें जान लेने से पहलें हम ये जान लेते हैं कि QR CODE होता क्या हैं!

QR Code की परिभाषा ( QR code kya hota hai in hindi)

इसका FULL FORM होता हैं QUICK RESPONSE CODE . यह एक चौकोर आकार का बॉक्स ( SQUARE SHAPED BOX) होता हैं,जिसके बीच में छोटे-छोटे बॉक्स,डॉट्स बने होते हैं! इसके तीन कोनो पर square box बने होते हैं, जिसे eyes भी कहते हैं! चौथे कोने में (थोड़ा अंदर) होता हैं जो Alignment maker होता हैं! 3 eyes एवम् alignment maker के अलावा जो area बचता हैं,वह data storage के लिए होता हैं! इस में कुछ links, Informations embedded होते हैं! तो जब भी हम क्यू आर को SCAN करतें हैं,वह हमें जानकारी देता हैं!

QR CODE के प्रकार

1. Model 1 और model 2

इस प्रकार के QR CODE सबसे प्रचलित हैं! इसमें Model 1 qr code में 1167 numbers storage की क्षमता होती हैं! वही Model 2 में 7089 numbers storage की क्षमता होती हैं!

2. Micro क्यू आर कोड

यह qr code model 1 , model 2 से छोटा होता हैं! लेकिंन इसकी डाटा storage अधिक होती हैं! इसमें एक ही eye ( orientation detection pattern) होता हैं!

3. iQR CODE ये square या rectangular shape में होते है! इनमें 40000 नंबर्स भरें जा सकते है!

4. SQRC ®️ यह सामान्य क्यू आर कोड जैसा ही होता हैं लेकिन यह password protected रहता हैं! जो गुप्त जानकारियों के लेने- देने को काम आता हैं!

5. Frame QR CODE इन क्यू आर कोड के मध्य में एक photo होती हैं! जो यह प्रदर्शित करती हैं कि यह क्यू आर कोड किस से संबंधित हैं!

6. Frame QR-K यह SQRC व frame QR से मिलाकर बनाया गया हैं! जब इस QR को सामान्य qr scanner से SCAN किया जाता हैं तो यह DENSO WAVE Q reader app पर ले जाता हैं!

QR-CODE SCAN FRAUD क्या हैं!

क्यू आर कोड के माध्यम किया जाने वाला FRAUD, QR-CODE SCAN FRAUD कहलाता हैं! कैसें FRAUD होता हैं, आइए जानते हैं!

1. जब आप online sale website अपना कुछ सामान ( जैसे- पुराना मोबाइल फोन price- 9500 ₹) बेचने के लिए डालते हैं तो यहीं से क्यूआर कोड स्कैन फ्रॉड की शुरुआत होती हैं!

2. उस वेबसाइट से fraudster आपको contact करते हैं और आपको कहते हैं कि मुझे आपका यह मोबाइल खरीदना है मैं आपको payment कर देता हूं!

3. आगे वह कहता है कि मैंने आपके व्हाट्सएप नंबर या ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड भेजा है जिससे आप SCAN कर लो तो आपको payment ( 9500₹) प्राप्त हो जाएगा!

4. वह आपको एक क्यूआर कोड भेजता है जिसमें नीचे लिखा रहता हैं कि 9500 for mobile phone. कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ⬇️

5. आप समझते हैं कि सही है मेरे मोबाइल का price ₹9500 मेरे अकाउंट में आ रहा हैं!

6. ⬆️ photo में जैसे साफ लिखा हैं कि यह ” SCAN THIS QR TO PAY” लेकिन आप इतना ध्यान नहीं देते! FRAUDSTER आपको बातों में busy रखता हुआ कहता है कि क्यूआर कोड स्कैन करें और अपने अकाउंट में बैलेंस चेक करने के लिए पिन नंबर डाले!

7. जैसे ही आप पिन नंबर डालते हैं 9500 ₹ आपके account में आने के बजाय आपके अकाउंट से fraudster के पास पहुंच जाते हैं!

8. ईन तरीकों के अलावा भी fraudster आपको विश्वास में लाने के लिए अन्य तरीके भी अपना सकता है!

QR-CODE SCAN FRAUD से कैसें बचे?

क्यू आर कोड FRAUD कैसें होता हैं live देखिए 

1. Sms और Emails से आए हुए क्यू आर कोड को SCAN नहीं करें!

2. Shopping के समय क्यू आर कोड SCAN में सावधानी रखें! Fraudster बहुत बार original क्यू आर कोड को बदल कर अपना क्यू आर कोड set कर देते हैं!

3. किसी प्रकार की shopping करते समय QR-CODE SCAN करना पड़े तो scan कर paytment करने से पहले एक बार receiver का नाम conform कर ले!

4. Payment के अलावा दूसरे QR-CODE SCAN करने हो तो ऐसे Apps का प्रयोग करें जो उस क्यू आर कोड के बारें में अधिक जानकारी देता हो!

5. अगर कोई कहता हैं कि इस क्यू आर कोड को SCAN करो आपकों इतना payment प्राप्त होगा तो बताते कि क्यू आर कोड केवल payment देने के लिए होता हैं लेने के लिए नहीं!

6. Fraudster की बातों मे नही आए और स्वविवेक का प्रयोग करें!

7. ध्यान रहें payment receive करने के लिए पिन कोड की आवश्यकता नहीं होती हैं!

8. Balance check करने के लिए पिन कोड की आवश्यकता होती हैं लेकिन किसी link या क्यू आर कोड पर क्लिक कर direct आप Balance check नहीं कर सकते!

9. यदि आपको लगता हैं कि आपसे कुछ गलत क्लिक (मतलब क्यू आर कोड या links पर) हो गया है तो पिन नहीं डालें! तुरंत पिछे जाए!

10. जब तक आप पिन नहीं डालेंगे आप का money कहीं नहीं जाएगा! अगर पिन डाल दिए तो कोई नहीं रोक सकता!

Blog के लिए copyright free images कहाँ से ले।

PDF से एक-एक image कैसे निकाले।

अपने Password सुरक्षित रखने के उपाय।

How to generate QR CODE (क्यूआर कोड कैसे बनाएं)

 

अपने स्टॉर या दुकान के लिए QR CODE कैसे बनाए ?

Payment QR CODE कैसें बनाए

सबसे पहले अपने UPI APP ( PAYTM, PHONE PAY , GOOGLE PAY , BHIM या अन्य ) ओपन कर ले!

अब profile section में जाकर qr code generate कर ले!

अलग-अलग UPI APPS में QR CODE GENERATE करने के अलग अलग option होते हैं! यहाँ हम paytm से QR CODE GENERATE करने पर चर्चा कर रहे हैं!

1. Paytm open कर, profile पर क्लिक करें!

2. अब business पर क्लिक करें और ” VIEW QR ” पर क्लिक करें!

3. आगे ” Download and print QR” पर क्लिक करें!

अन्य QR CODE GENERATE करना

QR CODE GENERATE करना बहुत ही आसान काम हैं!

1. सबसे पहलें PLAY STORE से कोई भी qr code generator app install कर ले!

2. यहाँ हम QR GENERATOR एप्प से क्यू आर कोड बनाने पर चर्चा करतें हैं!

3. इसे ऊपर दिए लिंक से या play store से डाउनलोड करें!

4. अब इसे अपने google account के साथ sign up कर ले!

5. इसकी Prime membership भी हैं, हालांकि आप qr code free में generate कर सकतें है! इससे निम्न photo में दिखाए गई services के लिए QR CODE GENERATE कर सकतें हैं!

6. जैसे हम अपने blog का क्यू आर कोड बनाना चाहतें हैं तो “website ” पर क्लिक् करें और अपने blog का लिंक डालिए और “create” पर क्लिक् करें!

7. Done अब आप इसका color, dots,eyes अपने according change कर save कर ले! अब इसे डाउनलोड कर कही भी share कर सकतें हैं!

QR CODE से लाभ

QR CODE से PAYMENT

वैसें तो क्यू आर कोड को कई तरीकों से काम मे लिया जा सकता हैं लेकिन ज्यादातर प्रयोग पेमेंट करने के लिए ही किया जाता हैं! इससे PAYMENT करना आसान हो गया हैं! RECEIVER की ACCOUNT सम्बंधित सभी इन्फोर्मेशन डाल कर PAYMENT करने के बजाय एक SCAN करके payment करना आसान हो गया हैं!

अन्य लाभ

क्यू आर कोड को sms,text,calendar, social media accounts, websites, phone number, wifi आदि के लिए काम में ले सकतें हैं!

क्यू आर कोड की जानकारी के लिए निम्न video देख सकते हैं ⬇️

QR CODE किसने खोजा?

MASAHIRO HARA ने 1994 में QR CODE की खोज की! यह एक जापानी कम्पनी DENSO WAVE में इन्जीनियर के रूप में काम करता था! यह पहलें BAR CODE पर काम कर रहा था! लेकिन जैसे-जैसे कम्पनी बढ़ने लगी वैसें-वैसें BAR CODE उपयोगी साबित नहीं हो रहा था! तब उन्हें जरूरत थी एक सिस्टम की आवश्यकता थी जिसमें कम समय लगे और गलतियों की संभावना भी ना के बराबर हो! इस प्रकार उन्होंने क्यू आर कोड की खोज की!

Bar code क्या होता हैं?

आपने market या मॉल में देखा होगा कि किसी भी सामग्री को केवल SCAN किया जाता हैं और automatically bill छपकर आ जाता हैं! यह प्रक्रिया bar code के माध्यम से संपन्न होती हैं! वस्तुओं पर स्थित bar code को optical scanner से scan किया जाता हैं और उस bar code में रखी हुई जानकारी computer में आ जाती हैं! जिसे print कर दिया जाता हैं! इससे समय की बचत होती हैं!

Bar code के प्रकार

इसके कई प्रकार होते हैं-

1. linear code 2. Postal code 3. GS1 Databar 4. EAN/ UPC आदि!

Bar code कैसें generate करे?

How to generate bar code online

Online bar code generate करने के लिए google पर search करें ” Online bar code generate ” या इस लिंक पर क्लिक करें!

How to download Bar code maker software

Bar code maker software Download करने के लिए google पर search करें ” Bar code maker software Download ” या इस लिंक पर क्लिक करें! यहाँ से आप window, macOS, Linux के लिए Download कर सकते हैं!

सारांश

इस पोस्ट में हमने जाना कि QR CODE क्या होता हैं? , क्यू आर कोड के प्रकार तथा क्यू आर कोड कैसे generate करें, bar code के बारे में भी जाना! आशा करता हूं कि यह जानकारी आपकों अच्छी लगी होगी और आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी! फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर रहेंगे!

जय हिंद। जय भारत।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading