PDF से IMAGES

PDF से images कैसें निकाले। how to extract images from pdf

PDF से images निकालने की कई बार जरुरत पड़ जाती हैं!एसे में हमें जानकारी होनी चाहिए कि How to extract images from pdf. इस पोस्ट में आज हम सीखेंगे कि pdf से images कैसें निकालते हैं!

How to extract images from pdf (pdf से इमेजेज़ कैसें निकाले)

PDF से images निकलना FIREFOX का उपयोग करके

1. सर्वप्रथम आप इच्छित PDF का चयन करें जिससे आपकों IMAGES EXTRACT करनी हैं!

2. इस PDF को लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले!

3. अब “right click ” कर OPEN WITH करे.

4. आगे OPEN WITH पर क्लिक कर FIREFOX चुने!

5. FIREFOX में खुलने के बाद PDF में दी गई सभी IMAGES आप COPY और DOWNLOAD कर सकते हैं!

6. जिस पेज से IMAGE कॉपी या डाउनलोड करनी हैं उस पेज पर जाकर ” RIGHT CLICK ” करें!

7. यहां पर आपकों ” TAKE A SCREENSHOT ” दिखाई देगा!

8. उस पर क्लिक कर IMAGE कॉपी (CONTROL+C) या डाउनलोड कर ले!

9. अब इसे इच्छित स्थान पर पेस्ट ( CONTROL +V ) कर दे!

ADOBE ACROBAT PRO के उपयोग करते हुए PDF से images निकालना

1. सबसे पहलें Adobe acrobat pro को OPEN करे!

2. अब “TOOLS ” पर क्लिक करे!

3. आगे आपको ” EXPORT PDF ” पर क्लिक करना हैं!

4. फिर ” select PDF files to export “ पर क्लिक कर अपनी pdf file का चयन करे जिसमें से आपकों images निकालनी हैं!

5. जैसा कि फ़ोटो में दिखाया गया हैं मैनें “8th science ” नाम की pdf का चयन किया!

6.अब file format को convert कर ” IMAGE ” करे!

7. Next ” file format ” में .jpg , .png का चयन करे! साथ ही “image quality ” भी निश्चित करे!

8. लास्ट में ” export to JPEG” पर क्लिक कर दे!

ONLINE FREE APPS PDF TO IMAGE

Pdf से images extract करने के लिए online कई apps उपलब्ध हैं! यहाँ हम ILOVEPDF app से images extract करना सीखेंगे!
1. सबसे पहले ILOVEPDF लिंक पर क्लिक करे!

2. अब ” PDF TO JPG ” पर क्लिक करे!

3. आगे ” select PDF file ” पर क्लिक कर अपने कंप्यूटर,लैपटॉप में से इच्छित PDF upload करे! यहाँ आप drive से भी pdf का चयन कर सकते हैं!

4. फिर ” EXTRACT IMAGES ” पर क्लिक करे! यहाँ आप और दूसरी file भी add कर सकते हैं!

5. अब right side नीचे की तरफ़ ” CONVERT TO JPG” पर क्लिक करे!

6. Next ” DOWNLOAD JPG IMAGES” पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले! यहाँ पर आपकों drive पर save करने तथा link save करने का option भी मिलता है!

7. आपकी फ़ाईल .ZIP FORMAT में डाउनलोड होगी! डाउनलोड होने के बाद इसे “EXTRACT ” करना होगा! EXTRACT करने के लिए simply “Extract now” पर क्लिक करना होता हैं!

8. इस प्रकार आपके पास वो सभी images आ जायेगी जो इस pdf मे थी!

यह भी पडे – मजबूत पासवर्ड बनाना सीखे

IMAGES EXTRACT FROM PDF WITH ADOBE PHOTOSHOP

आप ADOBE PHOTOSHOP का प्रयोग करते हुए भी पीडीएफ में से इमेज निकाल सकते हैं!

सारांश

इस पोस्ट में हमने 3 तरीकों से PDF से IMEGES निकालना सीखा हैं!आशा करता हूं यह जानकारी आपकों अच्छी लगी होगी और आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी! फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर रहेंगे!

जय हिंद। जय भारत ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading