Kutumb app एक private social network हैं जिस पर आप अपना registration कर अपनी community से जुड़ सकते हैं! भारत देश में धर्म, संस्कृति, पंथ, व्यापार, आदि के आधार पर बहुत सारे एसे समुदाय बने हुए हैं, इन में से प्रत्येक समुदाय में बड़ी संख्या में लोग होते हैं, लेकिन वे निष्क्रिय ही रह जाते हैं क्योंकि उनको अपने विचार अभिव्यक्त या उनके लीडर का संदेश नहीं मिल पाता हैं! Kutumb App के creater ने इन्हीं समस्याओ को ध्यान में रखकर यह app बनाया हैं! इस post मे हम kutumb app से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे!
Kutumb app परिचय
- App name – kutumb
- Country – India
- Offered by – Primetrace Technologies Private Limited
Kutumb app पर profile कैसें बनाए?
- इस पर profile बनाने के लिए सबसे पहले आपको playstore से kutumb app डाउनलोड करना होगा !
- ओपन करने के बाद आपको एक मोबाइल नंबर से Sign up करना होगा ! By default यह true caller account वाले number से ही sign up करने की बोलता हैं!
- इसे आप mobile का back button दबा कर चेंज कर सकते हैं और sign up कर सकते हैं!
- आगे आपको एक OTP प्राप्त होगा जो automatically verified हो जाएगा !
- फिर अपना first name, last name एवं pin code डालकर “आगे बढ़े” पर क्लिक करें!
- अब अपनी profile picture डाले!
- आगे आपके पास दो option होते हैं या तो आप link से किसी संगठन में join कर सकते हैं! पहलें से register संगठन में आप invitation link के through Join कर सकते हैं! या अपने संगठन का registration कर सकते हैं!
Kutumb app पर अपने संगठन का registration किस प्रकार करें?
अपने संगठन का registration करने के लिए सर्वप्रथम आपकों kutumb app की website पर जाकर “संस्था रजिस्ट्रेशन फॉर्म ” भरना पड़ेगा! इसके लिए निम्न चरण follow करें!
- यहाँ क्लिक कर kutumb app की website पर जाए!
- अब “संपर्क करें ” पर क्लिक करें!
- आपके सामने एक google form दिखेगा!
- इसमें संस्था का नाम– (जो भी नाम हो)
- संस्था में टोटल कितने सदस्य जुड़े हैं? – यहाँ पर आप यह भी बता सकते है कि किस प्लेटफॉर्म पर जुड़े हैं और उस प्लेटफॉर्म का लिंक भी डाल दे! जैसे Facebook page पर आपका संगठन हैं तो उस page का link भी डाल दे!
- आपका नाम- abcdefg
- मोबाइल नंबर – 9999999999
- Submit.
Step 2
- आपके संस्था की registration प्रक्रिया का 1 step पूर्ण हो गया हैं!
- अब kutumb app की टीम द्वारा आपके सबमिट किए गए फॉर्म को check किया जाएगा! आपके संगठन तथा सदस्यों की संख्या चेक करेंगे! उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा!
- यदि kutumb app की तरफ से कोई जवाब नहीं आता हैं तो आप निम्न WhatsApp number पर kutumb app वालों से संपर्क कर सकते हैं! Chat on WhatsApp
- साथ ही अपने संगठन की निम्न जानकारी send करें ⬇️⬇️
1. संस्था का नाम –
2. संस्था का चिन्ह/लोगो/इमेज-
3. संस्था के बारे में 2 लाइन लिखे-
4. आपका फ़ोन नंबर-
5. आपका पूरा नाम-
6. संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर –
7. संस्था का रेजिस्टर्ड प्रूफ़ दें-
8. क्या आपको डोनेशन एक्टिवेट करना है? (हां या नहीं)-
9. संस्था का वेबसाइट या FB page लिंक –
10. संस्था अध्यक्ष का पूरा नाम, मोबाइल नं और उनका सहमति पत्र भेजे-
11. एप्प से कितने लोग जुड़ेंगे?-
Note- सहमति पत्र की language इस प्रकार की रख सकते है, जरूरी नहीं है कि इसी प्रकार की language लिखी जाए लेकिन एक उदाहरण के तौर पर लिख रहा हूं!
– सहमति पत्र –
मैं (अध्यक्ष का नाम). अपने संगठन ( संगठन का नाम) के लिए kutumb app registration करवाने की सहमति प्रदान करता हूँ। app के उपयोग से सभी सदस्य (संगठन का उद्देश्य) में सक्रिय योगदान दे सकेंगे।
धन्यवाद।
(Signature)
अध्यक्ष ( संगठन का नाम)
मोबाइल नंबर-
Kutumb app पर आने वाली समस्याओं के समाधान
किसी भी प्रकार की समस्या जैसे-
- संस्था का registration नहीं होना! या समय अधिक लगना!
- log in नहीं होना !
- या किसी भी समस्या के लिए इस WhatsApp number पर संपर्क कर सकते हैं! Kutumb एप्प community आपकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहती हैं!
- Mail पर भी संपर्क कर सकते हैं! ⬇️
- [email protected]
- Kutumb app से संबंधित videos देखने के लिए यू ट्यूब के इस लिंक का प्रयोग करें!
Kutumb app से account कैसे delete करें
- अपना account Deleted करने के लिए app open कर ले!
- अब right side में नीचे की तरफ “profile” पर click करें!
- फिर right side में ऊपर की तरफ “setting” का चिह्न पर click करे!
- आगे right side ऊपर की तरफ “हमसे संपर्क करें ” पर click करें!
- अब इसमें आपको दिखेगा कि “account कैसे delete करें”!
- अब नीचे लिखे “अन्य समस्या के लिए हमसे संपर्क करें ” पर click कर box मे लिखे कि “मुझे kutumb app से अपना account Delete करना हैं ” और भेजे।
- अब भी आपका account delete ना हो तो पोस्ट मे उपर दिए गए WhatsApp number पर संपर्क करें!
Kutumb app पर संगठन के registration की आवश्यक शर्तें
- App वालों का कहना हैं कि आपके संगठन में 50000 members आधिकारिक पर्चा या Facebook page पर होने चाहिए! जिसका link kutumb एप्प को provide करना पड़ेगा!
- संगठन राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए!
- अध्यक्ष की अनुमति आवश्यक !
सारांश
इस post में हमने kutumb एप्प registration में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में जाना!आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें! हमारी टीम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी!
जय हिंद ।जय भारत
Bahut hi shandar…
Kutumb app pr I’d. Delete kaise hogii
आपकों वास्तव में I’d delete करनी ही हैं या संगठन परिवर्तित करना हैं
Delete करने के लिए अपना app open कर ले!
अब right side में नीचे की तरफ profile पर click करें
फिर right side में ऊपर की तरफ setting का चिह्न पर click करे
आगे right side ऊपर की तरफ “हमसे संपर्क करें ” पर click करें!
अब इसमें आपको दिखेगा कि account कैसे delete करें!
अब नीचे लिखे “अन्य समस्या के लिए हमसे संपर्क करें ” पर click कर box मे लिखे कि ” मुझे kutumb app पर मेरा account delete करना हैं ” और भेज दे।