Secure password

Secure password tips in hindi. Strong password कैसे बनाए।

Secure password हमारी गोपनीय जानकारी को हेकर्स के हाथों जानने से बचाता हैं! जिस प्रकार इंटरनेट का हर रोज उपयोग बढ़ रहा हैं , उसी प्रकार हमारी गोपनीय जानकारियों का चुराने की संभावना भी बढ़ रही हैं! Secure password की सहायता से हम अपने social media accounts की सुरक्षा रख सकते हैं! एसे में सवाल ये उठता हैं कि secure password किस प्रकार बनाए ताकि हम अपने अकाउंट्स को सुरक्षित बना सके! तो आइए जानतें हैं-

What is the meaning of password in Hindi?

Password का अर्थ है- एसे अंक या युक्ति जिसके माध्यम से किसी निजी या प्रतिबंधित जगह पर लीगल रूप में प्रवेश की आज्ञा मिल जाती हैं! अंको के इस प्रकार के मिलान को password कहतें हैं! इसे हिन्दी में कुन्जिका भी कहते हैं!

Secure password kaise banaye (सिक्योर पासवर्ड कैसें बनाए )

strong password से अर्थ हैं एक एसा password जो password hacking में ना आए! मतलब ये हुआ ना कि strong password बनाना सीखने से पहलें यह जानना आवश्यक होगा कि वे कौन कौन से Cyber attacks हैं जिससे hackers password hack करने की कोशिश करते हैं!

types of attacks in hindi (attacks के प्रकार )

Hackers किसी अकाउंट के password hack करने के लिए विभिन्न तरीके काम मे लेते हैं! Types of attacks को मुख्यत: दो भागों में बांटा गया हैं-

Active and passive attacks in hindi

1. Active attacks – साधारण भाषा में कहे तो इस प्रकार के अटैक में हेकर्स दो व्यक्तियो के मध्य के connection के बीच घुसकर डेटा चुराता हैं , अपनी तरफ़ से modification करता हैं , डेटाज को डिलीट करता हैं या डेटाज को किसी भी तरह का नुकसान पहूँचाता हैं!

2. Passive attacks – इस प्रकार के अटैक में हेकर्स किसी फ़ाईल से sensitive information को चुराता हैं! और उस फ़ाईल में किसी भी प्रकार का चेंज नहीं करता हैं!

Brute force attack in hindi

brute force attack में paasword का अनुमान लगाया जाता हैं ! यह अनुमान victim से related होता हैं! जैसे- victim का नाम, जन्म तिथि, प्रेमिका का नाम,व्यवसाय का नाम, परिवार में किसी बच्चे का नाम, शुभ अंक, favorite actor, hobby और इसी प्रकार से अनुमान लगाया जाता हैं!

Dictionary attack in hindi

dictionary attack में शब्दकोश के शब्दों के आधार पर password का पता लगाया जाता हैं! अगर password dictionary के शब्दों में से कोई होता हैं तो hack हो जाता हैं!

इनके अलावा भी विभिन्न प्रकार के attack performe किए जाते हैं जैसे-

1. Phishing

2. Malicious redirection

3. Session hijacking

4. Drive- by attack

यदि उपर्युक्त सभी attacks के बारें में विस्तार से पढ़ना हैं तो यहाँ क्लिक करें!

How to make strong password in hindi : (मजबूत पासवर्ड कैसे बनाए)

Strong password बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए ! हम विषेश तरिको के बारें में जान लेते हैं क्योंकि समान्य तरीके तो आप खुद ही जानते हैं-

1. Password एसा होना चाहिए जो password crack करने में कठिन हो लेकिन याद करने में आसान हो! ताकि आपकों याद रह सके! इस प्रकार के पासवर्ड आप कुछ tricks लगाकर बना सकतें हैं! इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं-

strong password examples

● आप किसी phrase या sentence का उपयोग करते हुए भी strong password building कर सकते हैं!

PASSWORD- I’llC0me$00nB4-2pm

याद रखने का तरीका – (I will come Soon before two pm)

EXPLAIN- इसमें ( I’llCजीरोme dollar जीरो जीरोn B4-2pm )अलग तरीके से लिख कर strong password बनाया गया हैं!

गणित की प्रक्रियाओं के विशिष्ट प्रयोग से ।

T₩0×F0u₹=€!ght इसमें (2×4=8) को smart तरीके से प्रयोग किया गया हैं!

● computer keyboard को smart तरीके से उपयोग करके।

Zaq1@w3$vbhm,ki* यह password देखने में बहुत ही complex हैं लेकिन वास्तव में keyboard में MW को मिलाकर बनाया गया हैं!

इन तरीको के अलावा भी और कोई तरीके हो सकते हैं! आप खुद अपना तरिका लगाये और strong password बनाए ! ध्यान रहें बनाये हुए पासवर्ड आसानी से याद किए जा सक़े!

ध्यान रखें-

ऊपर हमनें strong password create करने का तरीका बताया हैं इसे हूबहू काम नहीं लें! अपने तरीके खुद ढ़ुढ़े और complex password बनाए!

password generator tool

आज के समय में स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट करने के कई ऑनलाइन जनरेटर टूल उपलब्ध हैं! जहाँ जाकर आप स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं!

1. Password generator

2. deshlane

3. 1password आदि कई सारे टूल्स हैं!

Are password generators safe?

Password generator सामान्यत: सेफ ही होते हैं यदि वे letters (uppercase & lowercase) ,numbers, special characters के साथ होते हैं!

What are the strongest password?

1. एक ही password एक से अधिक बार एवम् एक से अधिक account के लिए नहीं करें!

2. Password सामान्यत: अधिक अंको का ही होना चाहिए जिसमें uppercase and lowercase letters, numbers and special characters होने चाहिए!

uppercase and lowercase letter meaning in hindi

Uppercase से अर्थ हैं capital letters और lowercase से अर्थ है small letters.

What is uppercase and lowercase character example

Uppercase- ABCDE……XYZ

Lowercase- abcde…….xyz

3. अपने परिवार के सदस्यों माता-पिता ,बच्चे, दोस्त, पालतू जानवर आदि के नाम पर पासवर्ड ना रखें।

4. अपनी जन्म दिनांक, admission date, आधार नम्बर,मोबाइल नम्बर आदि को पासवर्ड के रूप मे उपयोग ना करें!

5. English के words को जैसे का जैसा पासवर्ड के उपयोग में ना ले! या रखो तो यह ध्यान रखे! जैसे-आपको पासवर्ड रखना है Smart switch तो smart switch की स्पेलिंग को गलत तरीके से ($ma₹t_$₩!tch) लिखना चाहिए ताकि dictionary attack से आपका पासवर्ड hack नहीं हो!

6. अपने important accounts पर लॉगइन पब्लिक वाईफाई से नहीं करें!

7. हमेशा ध्यान रखें कि HTTP या FTP connections पर अपने गोपनीय खातें लॉगिन ना करें! अपने समस्त प्रकार की धन-संपति या संवेदनशील खातें HTTPS या SFTP connections पर ही लॉग इन करें!

8. अपने पासवर्ड को नियमित समय बाद बदलते रहे!

9. अपने password को किसी भी Browser में सेव नहीं करना चाहिए !

chrome me save password kaise dekhe

अब समस्या यह हैं कि passwords को ब्राऊजर मे सेव भी नही करना हैं और password strong भी होना चाहिये तो याद कैसें रहेगा?

password manager in hindi

Market में कई सारे एसे सॉफ़्टवेयर्स आते हैं जिनकी मदद से आप अपना पासवर्ड सुरक्षित रख सकते हैं! इसमें कुछ सॉफ्टवेयर फ्री सर्विस प्रोवाइड करते हैं जबकि कुछ सॉफ्टवेयर उसके बदले धन लेते हैं!

What are the best password managers?

  1. Lastpass
  2. keeper
  3. deshlane
  4. 1password
  5. roboform
  6. blur
  7. keepass
  8. enpass
  9. Password managers के बारें में अधिक जानकारी के लिए tomsguide पर क्लिक करें!

यहाँ हम lastpass password manager के बारें में बता रहें हैं!

lastpass password manager in hindi

यह बैंक ग्रेड का AES-256 security encryption काम में लेता हैं! जो अधिक सुरक्षित हैं! इसे अपने लैपटॉप में निम्न प्रकार से extension के रुप् में जोड़ सकते हैं –

How do I use LastPass extension in Chrome?

1. सबसे पहलें chrome open कर ले!

2 . अब right side पर ऊपर three डॉट्स पर क्लिक करें!

3. अब dropdown menu में EXTENSIONS पर क्लिक करें!

4. फिर ” GET EXTENSIONS FOR CHROME ” पर क्लिक करें!

5. इसके बाद SEARCH BOX में “lastpass ” टाईप कर सर्च करें!

6. आगे की विंडो में रेड थ्री डॉट वाले एप्प के सामने “GET” पर क्लिक करें!

7.नेक्स्ट एक POP-UP आयेगा जिस पर ” Add extension ” पर क्लिक करें!

8. अब E-MAIL ID, PASSWORD से अकाउंट बना ले!

2 factor authentication क्या हैं?

2 factor authentication को 2 step authentication के नाम से भी जाना जाता हैं! यह सुरक्षा की एक और अधिक स्ट्रांग लेयर हैं! इसमें युजर्स को किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कम से कम 2 evidence प्रस्तुत करना होगा कि वास्तविक यूजर वही हैं! इसे multifactor authentication भी कह सकतें हैं!

सारांश

आशा करता हूं कि आपको यह secure password tips पोस्ट अच्छी लगी होगी! फिर भी इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ! हमारी टीम आपके सवालो का जवाब देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में तैयार हैं!

जय हिंद। जय भारत।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: