Google People card कैसें बनाए? Add to me search.

Google People card. यदि आप किसी famous व्यक्ति के बारें में google पर search करते हो तो उस व्यक्ति से संबंधित सभी information आपकों मिल जाती हैं! लेकिन आप किसी आम आदमी या खुद का नाम search करते हो तो search result में नहीं मिल पाता हैं! क्योंकि एक ही नाम से बहुत सारे व्यक्ति होते हैं! अब यदि ऐसा हो जाए कि आपका नाम google में search करें और आपकी information आ जाए तो कैसा महसूस करोगे! जी हाँ! आज हम ऐसी ही सुविधा google virtual people card के बारें में बात कर रहें हैं, जिसे बनाकर आप google search में आ सकते हैं!

Google People card

Google people card कैसें बनाए?

  1. People card बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने browser (chrome, Firefox) में जाना होगा!
  2. यहाँ type करना हैं ” add me to search ” और search करें!
  3. ध्यान रहें आपके browser में email log in होनी चाहिए!
  4. अब आपकों “Get started ” पर click करना हैं!
  5. इसके बाद आपके सामने एक page open होगा जिसमें आपको निम्न information भरनी होग!

Profile image- यहाँ अपना photo डालिए!

NAME– आपका नाम by default यह email से ही आपका नाम लेगा, जिसे आप यहाँ से change नहीं कर सकते हैं। (यदि आपको name change करना हो तो comment करे)

LOCATION- आपकी LOCATION जहाँ के आप वर्तमान मे रहते हैं!

ABOUT- आपके बारे मे आप क्या करते हैं।

OCCUPATION- आपका व्यवसाय, जॉब, कार्य लिखना हैं।

Website- आपकी कोई Website हैं तो URL डाले।

Phone- आपका mobile number जो OTP verify करना होगा।

Email- ये खुद ले लेगा।

Work- आप कहीं service करते हो तो, वह डालना हैं।

Education- आपकी education कहां से हुई।

Hometown– आपका निवास स्थान, जो आपका native place.

Social profile- आपकी social media accounts जैसे- Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter, YouTube आदि के profile link copy कर यहाँ paste करें!

ध्यान रहे जो तारांकित (*) हैं, उन्हें भरना अनिवार्य हैं!अब “preview” पर click कर आगे बढ़े! आपके सामने कार्ड दिखेगा जिसे आप save कर ले !नीचे screenshot दिए गए हैं जिससे आपको आसानी से समझ आ जाएगा!

Google People card के फायदे

  1. आप का नाम google search मे आने लगेगा तो business grow होने में सहायता मिलेगी।
  2. यह पूरी तरह safe and secure होता हैं।
  3. एक google account (Email) से एक ही google people card बनेगा।

सारांश

आशा करता हूं यह post आपको अच्छी लगी होगी और आप के google people card बनाने मे सहायक होगी! फिर भी practically आपको कोई समस्या आए तो बेझिझक comment करें!  आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

जय हिंद। जय भारत।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading