दोस्तों! कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो रहा हैं और सभी लोग घरों में
रहकर फेसबुक, वॉट्सएप पर कोरोना वायरस से सम्बंधित अपडेट ले रहे
हैं। सोशल मिडिया पर भी कोरोना केसेस को लेकर कई सारे लिंक एक
दूसरे को भेजे जा रहे हैं। साथ ही कई यूजर्स कोरोना वायरस से
जुड़ी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया और इंटरनेट के
माध्यम से सर्च कर रहे हैं। आपको पता हैं की इन्टरनेट और सोसियल मीडिया पर कई फर्जी कंटेंट भी मौजूद होते हैं।
कोरोना से सावधान रहने की आवश्यकता हैं
इसलिए आपको अलर्ट रहने
की जरूरत है। …क्योंकि सायबर ठग कोरोना वायरस मैप
नाम के मालवेयर डिवाइस का इस्तेमाल कर बैंक खाते
की जानकारियां और पासवर्ड समेत गोपनीय डाटा चुरा
रहे हैं। और आपका अकाउंट खाल कर सकते हैं। अभी हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली सायबर पुलिस ने
ऐसे सायबर ठगों से सावधान रहने की बात की हैं। और कहा है कि
सोशल मीडिया पर कोरोना की जानकारी से जुड़े किसी
लिंक पर क्लिक नहीं करे । इस
मालवेयर लिंक के बारे में एक हफ्ते पहले ही पता चला
है। ऐसे सायबर ठग्स स्पेम मेल, फिशिंग वेबसाइट्स के जरिए
सायबर ठगी करते हैं।
OTP डालते ही हुई ठगी
Aisa Hi Mamla MP Indore ka abhi viral ho raha hai.

कोरोना अपडेट के लिए इन लिंक्स, साइट्स पर कभी क्लिक नहीं करें ।
यूएस की सायबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक दिसंबर से चीन में कोरोना वायरस
फैलने के बाद जब यह बीमारी अन्य देशों में पहुंची तो जनवरी से मार्च के दूसरे हफ्ते तक
कोविड-19 के नाम से हजारों डोमेन रजिस्टर्ड हुए हैं।
इस सायबर सिक्योरिटी कंपनी ने ऐसी करीब 150 वेबसाइटस और लिंक
की पहचान की हैं। जिनका रजिस्ट्रेशन कोरोना की फेक जानकारी देकर सायबर ठगी में
काम में लिया जा सकता है। तो चलिये देखते हैं कोनसे एसे लिंक्स ओर साईटस हैं।
1. coronavirusstatus[.]space
2. coronavirusaware[.]xyz
3. corona-virus[.]healthcare
4. coronavirus-map[.]com
5. survivecoronavirus[.]org
6. blogcoronacl.canalcero[.]digital
7. coronavirus[.]zone
8. vaccine-coronavirus[.]com
9. coronavirus-realtimel.]com
10. coronavinus.cc
11. bestcoronavirusprotect[.]tk
12. coronavirus[.]app
13. coronavirusupdatef [.]tk
14. bgvfr.coronavirusaware[.]xyz
सायबर सिक्योरिटी कंपनी और भी एसे साईटस और लिंक्स को ढूढ रही हैं।
औथेंटीक जानकारी के लिए यहाँ जा सकतें हैं ।
फर्जी चीजों से बचें और सही जानकारी के लिए इन प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।
वॉट्सएप्प
भारत सरकारने वॉट्सएप्प सुविधा उपलब्ध करवाई हैं।
इससे जुड़ने के लिए 9013151515 नंबर सेव करें।
इस पर ‘Namaste वॉट्सएप करें।
यह आपको हेल्पलाइन नंबर,
मरीजों के आंकड़े, वायरस से जुड़ी
जानकारियां, एम्स अस्पताल से पेशेवर
जानकारियां आदि उपलब्ध करायेगा। जानकारी हिंदी और अन्ग्रेजी में उपलब्ध होगी।
मोबाईल ऐप्प
प्ले स्टोर से Corona Kavach
डाउनलोड करें। और इसपर
अपना फोन नंबर
डालकर एकाउट बनाए। यहाँ से भी आप बहुत सारी जानकारी ले सकतें हैं।
WHO से वॉट्सएप्प पर कैसें जुड़े ?
WHO से जुड़ने के लिए +41798931892 नंबर सेव करें इस पर ‘HI’ लिखकर सेंड करे।
करें या इस लिंक पर क्लिक करके वॉट्सएप्प से सीधा सम्पर्क करे।
इसमें आपको दवा की जानकारी मिलेगी। साथ ही वायरस से जुड़े नए आंकड़े, खबरें, दान देने के विकल्प,
कोरोना से जुड़े भ्रम व सावधानी आदि से जुड़ी जानकारियां भी मिलेग।
Source- bhaskar news