Cookies का नाम तो आपने सुना ही होगा! आपकों बता दे कि हम खाने वाली कुकीज की बात नहीं कर रहे हैं! हम यहाँ web cookies की बात कर रहे हैं! आइए जानते हैं कि यह क्या होती हैं, कैसें काम करती हैं?
इसे HTTP, Internet, Browser कुकीज भी कहते हैं।
Cookies की परिभाषा ( Cookies meaning in hindi)
जब हम किसी website को visit करते हैं तो browser के द्वारा हमारे devices ( computer,mobile) में कुछ data save कर लिया जाता हैं! इन्हीं save किए गए datas को कुकीज कहते हैं! यह पूर्व में visit की गई websites का ब्यौरा रखता हैं जिससे अगली बार जब भी आप उस websites को visit करते हैं तो pages easily open हो जाते हैं!
Cookies का size क्या होता हैं?
इसका size 4kb से ज्यादा नहीं होता हैं।
Web Cookies types ( कुकीज के प्रकार)
यह निम्न प्रकार की होती हैं-
1. Session cookies ( सत्र कुकीज)
जब हम किसी browser के द्वारा website को visit करते हैं तो उस सत्र में जो कुकीज save होती हैं, उसे Session cookies कहते हैं! यह data Session के बाद खत्म हो जाता हैं! साधारण भाषा में कहें तो जब हम mobile से data on करते हुए किसी browser का उपयोग किसी website पर जाते हैं और अपना काम खत्म कर browser को close कर देते हैं! यह अवधि Session कहलाता हैं! यह आपकों visited website के साथ जोड़े रखती हैं, बिना Session कुकीज के यदि आप website मे एक page से दूसरे page पर जाते हो तो website आपकों new users जैसे treat करेगी! जो आपको परेशान कर देगा! इसलिए कुकीज का enable होना आवश्यक हैं!
How do I enable cookies in Google Chrome browser? ( Chrome browser में कुकीज कैसें on करें)
By default यह enable ही होती हैं, फिर भी आप एक बार check करना चाहो तो google chrome में निम्न प्रकार कर सकते हैं-
Computer/laptop के लिए- top right > more > setting > PRIVACY AND SECURITY >site setting > cookies > ON.
Mobile ke लिए- Top right side 3 dots>> setting >>site setting >>cookies > allow cookies.
Is enabling cookies safe? ( क्या कुकीज चालू करना सुरक्षित हैं? )
कुकीज किसी प्रकार का virus या malware नहीं हैं! यह directly आपके browser या devices को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं! लेकिन websites पर आपकी visits को track करती हैं, जिसका उपयोग कोई hacker करके आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं!
What happens if you don’t accept cookies?
यदि आप सभी प्रकार की कुकीज को block कर देते हैं तो आपका user experience अच्छा नहीं होता हैं! माना कि आपने किसी shopping website को visit किया और आपका सभी प्रकार का कुकीज block हैं तो आप उस shopping पर properly work नहीं कर पाओगे! Chrome browser खुद भी सभी प्रकार की कुकीज block करना recommend नहीं करता हैं! इसके स्थान पर आप third party कुकीज को अवश्य block कर सकते हैं!
3. Third party cookies
इस प्रकार की कुकीज बहुत ही नुकसानदायक हो सकती हैं! और हम यह भी कह सकते हैं कुकीज की बदनामी इन्हीं third party कुकीज से हुई हैं! आशय यह हैं कि यह कुकीज visited domain से उत्पन्न नहीं होती बल्कि किसी अन्य domain से उत्पन्न होती हैं! इसलिए खतरनाक साबित हो सकती हैं! यह आपकी browsing history के साथ-साथ आपके Online behavior, username ,password को भी track कर सकती हैं! अपने browser में third party कुकीज को हमेशा block ही रखना चाहिए! यदि block रखने से आपके द्वारा visit की गई website अच्छे से open नहीं हो रहीं या आप उस website से सभी services का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो third party कुकीज enable कर सकते हैं!
How do I block third party cookies on Android?( third party कुकीज को कैसें block करें?)
आप computer, laptop में Chrome browser use करते है तो निम्न प्रकार block करें- MORE>> SETTING >> ADVANCE >> PRIVACY AND SECURITY >> CONTENT SETTING >> COOKIES >> BLOCK THIRD-PARTY COOKIES.
यदि आप mobile में Chrome browser use करते हैं तो निम्न प्रकार करें – Top right side 3 dots>> setting >>site setting >>cookies >>block third party cookies.
2. Persistent cookies ( स्थायी कुकीज)
इस को first party cookies भी कहते हैं! इस प्रकार की कुकीज एक Session के बाद भी अपने computer या mobile में save रहती हैं! जिससे फायदा यह होता हैं कि जब भी आप दुबारा उसी website को open करोगे तो वह कुकीज की वज़ह से आसानी से खुल जाएगी! उस अमुक website पर आपकी इच्छित setting, filters को याद रखता हैं! जिससे आपकी browsing fast हो जाती हैं! यह cookies 1 या 2 वर्ष तक आपके browser द्वारा devices में safe रहती हैं! यदि आप 1-2 वर्ष तक उस website को visit नहीं करते हैं तो कुकीज automatically delete कर दी जाती हैं!
4. Secure cookies ( सुरक्षित कुकीज)
यह cookies Https websites के द्वारा व्युत्पन्न की जाती हैं! समान्य कुकीज Simple text form में होती हैं जबकि यह encrypted form में होती हैं! जिससे Session hijacking जैसे issue उत्पन्न नहीं होते है!
● Session hijacking क्या होता हैं!
इनके अलावा भी कुकीज के और प्रकार होते है-Http only कुकीज ( केवल Http कुकीज),
Flash कुकीज , zombie कुकीज आदि!
How to delete cookies ? ( कुकीज कैसें delete करें)
कुकीज delete करने के लिए सभी browsers में लगभग एक जैसा ही process होता हैं, कुछ में हम देख लेते हैं!
Chrome browser computer/laptop में-
top right side> more> setting >PRIVACY > clear browsing data > cookies and site data > clear data.
Chrome browser mobile में-
Top right side 3 dots>> setting>> PRIVACY AND SECURITY >> clear browsing data >> cookies and site data >> clear data.
Firefox browser computer/laptop में –
Right hand side click on menu bar>>PRIVACY >>clear your recent history >>cookies >> everything >> clear now.
Firefox browser mobile में-
Setting>>PRIVACY AND SECURITY >>clear private data>>cookies and active logins>> select your choice and clear data.
सारांश
इस post में हमने कुकीज के बारे में विस्तार से जाना हैं! साथ ही यह भी जाना हैं कि first party cookies लाभदायक होती हैं, फिर भी आपकों लगता हैं कि आपकी privacy leak हो सकती हैं तो आप सभी प्रकार की कुकीज block कर सकते हैं! लेकिन block करने से बहुत से websites अच्छे से visit नहीं कर पाओगे! Finally आप यह कर सकते हो कि third party कुकीज को block रखें और first party कुकीज enable ही रहने दे!
आशा करता हूं कि आपको यह post अच्छी लगी होगी और यह आपकी कुकीज related समस्या का समाधान करने मे सहायक होगी! फिर भी कुकीज को enable या block करने से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो setting को पुनः default (वैसे ही कर दे जैसे पहले थी!) या comment करें! आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा!
जय हिंद। जय भारत।