TAF FORMAT (शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र) दिशा- निर्देश और PDF

राज्य की शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए सत्र-2015-16 से ही शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरवाया जा रहा हैं! इसे संक्षिप्त में TAF भी कहतें हैं! TAF का फुल फॉर्म teacher appraisal format होता हैं! सामान्य शब्दावली में इसे हम TAF FORMAT कहते हैं!

TAF FORMAT PDF ⤵️

यह PDF सत्र 2019-2020 की हैं! वर्तमान सत्र के लिए स्पष्ट निर्देश हैं कि TAF FORMAT ओनलाईन ही भरा जाना हैं!

TAF FORMAT ONLINE कैसें भरे

1.Online भरने के लिए सबसे पहलें staff corner पर लॉग इन करना होगा! लिंक नीचे दिया गया हैं ⤵️

2. उपर्युक्त लिंक पर क्लिक कर अपने login I’d, password डालकर लॉग इन कर ले !

3. फिर left side उपर की तरफ़ दिए 3 लाईन पर click करे! नीचे “FORMS” पर क्लिक करे तो आपको TAF दिख जायेगा उस पर क्लिक कर ” TAF Teacher format ( session 2021-2022)” पर क्लिक करे!

4. इसके बाद आपकों निम्न पेज दिखाई देगा⤵️

5. अब इसमें “आधार नंबर ” पहले से ही authenticated मिलेगा ! अगर ना मिले तो shaladarpan पर प्रपत्र 10 में सही आधार नम्बर दर्ज करे! अगर shaladarpan प्रपत्र 10 में भी सही हैं तो आपकों आधार कार्ड में देखना होगा कि Date of birth पूरी होनी चाहिए! जैसे- 01/01/1990 . इसके स्थान पर अगर केवल 1990 लिखा हो तो इसे E-मित्र पर जाकर अपडेट करवाये! या SSO में PROFILE में जाकर एक बार profile को अपडेट कर दे! इसमें OTP दर्ज कर update करे!

6. Next Mobile number verification करना होगा , जिसके लिए लाल बटन पर क्लिक करें! फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे यहाँ डालकर SUBMIT करना होगा!

7. अब Gmail verification के लिए आपकी GMAIL पर आये verification code को डालना हैं!

8. अब वापस ” TAF Teacher format ( session 2020-2021)” पर क्लिक करे! और सत्यापित करते हुए आगे बढ़े!

TAF FORMAT भरने का निम्न वीडियो देख कर आप आसानी से समझ पायेंगे! इससे आपको समझ आ जायेगा कि भरना कैसे हैं! ⤵️

TAF FORMAT किस किस को भरना हैं?

TAF FORMAT  कक्षा 1 से 12 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षको को भरना हैं! साथ ही समस्त संस्थाप्रधानो को भी भरना हैं! निर्धारित समय अवधि तक TAF FORMAT नहीं भरने वाले शिक्षकों एवम् प्रधानाध्यापको का वेतन नहीं बनाया जायेगा, एसा निर्देश हैं!

TAF FORMAT एक सत्र में कितने बार भरते हैं?

यह एक सत्र में 2 बार भरा जाता हैं! प्रथम छमाही 1 जनवरी से 30 जून तक एवम् द्वितीय छमाही 1 जुलाई से 31 दिसम्बर तक होती हैं! प्रथम छमाही में भरने वाले TAF FORMAT में 1 जनवरी से 30 जून तक की सूचनाए ,प्रशिक्षण भरें जाने हैं! इसी प्रकार द्वितीय छमाही में भरे जाने वाले TAF में 1 जुलाई से 31 दिसम्बर तक की सूचनाए, प्रशिक्षण भरें जाने हैं!

वर्तमान सत्र के लिए TAF FORMAT ओनलाईन भरने की निम्न अवधि निर्धारित की गई हैं!⤵️

प्रथम छह माही का TAF 30 सितंबर 2021 एवं द्वितीय छह माही का TAF 31 जनवरी 2022 तक भरा जाना हैं।

TAF FORMAT भरते समय आई हुई समस्याओं का समाधान

TAF FORMAT में प्रशिक्षण खाली आना

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरतें समय जिन साथियों के प्रशिक्षण खाली आ रहा है वो पहले shaladarpan पर school login से login कर प्रपत्र-10 मे प्रशिक्षण भरे ! यह प्रशिक्षण 1 जनवरी 2021 के बाद का होना चाहिए अगर कोई प्रशिक्षण नही है तो प्रपत्र-10 मे “कोई नही ” भरे वो स्वत: ही टीएएफ मे आ जायेगा

प्रपत्र-10 में editing नहीं हो पाना

अगर आपका प्रपत्र 10 पहले से ही अनलॉक है तो आप उसमें प्रशिक्षण भर सकते हैं!  अन्यथा पहले peeo login से अनलॉक कराना आवश्यक है! वरना किसी भी प्रकार की एडिटिंग नहीं हो पाएगी!

Shaladarpan school login मे subject mapping

Subject mapping भी पहले स्कूल लागिन से करनी है उसमे सभी विषय भरनी है। जैसे कला,स्वास्थ्य आदि। उसके बाद ही वो अपडेट होगा । वरना बार बार retry आयेगा। अगर किसी ने बिना mapping टीएएफ भर दिया है तो उसको सुधार करके पुनः भरे।

Subject mapping समझ नहीं आ रहा तो निम्न वीडियो देखे⤵️

यह भी पढ़े ⤵️

मूल्यांकन प्रपत्र पर टिप्पणी करने हेतु मनोनीत नियंत्रण अधिकारी

1. पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) परिक्षेत्र के अधीन सभी प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं संस्थाप्रधानों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति
में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) होगें!
2. नियंत्रण अधिकारी के रूप में संबंधित शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।
3. पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) होगें तथा नियंत्रण अधिकारी के रूप में स्वयं पीईईओं, विद्यालय के शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तदनुसार टिप्पणी करेंगे।


4. प्रत्येक पंचायत में संचालित ऐसे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जो पीईईओ विद्यालय
के रूप में चयनित नही है, उन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे
जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक होगें! और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तदनुसार टिप्पणी
करेंगे।


5. शहरी क्षेत्र में संचालित समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों
में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी स्वयं
उनके विद्यालय के संस्थाप्रधान होगें और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के शिक्षकों के
मूल्यांकन प्रपत्र पर तदनुसार टिप्पणी करेंगे।
6. शहरी क्षेत्र में संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत संस्थाप्रधानों
द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी उनके संबंधित मुख्य
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होगें और नियंत्रण अधिकारी के रूप में विद्यालय के संस्थाप्रधानों के
मूल्यांकन प्रपत्र पर तद्नुसार टिप्पणी करेंगे।

सारांश

इस पोस्ट में हमनें सीखा की TAF FORMAT कैसे भरते हैं और TAF FORMAT भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ! आशा करता हूं कि आप की सभी समस्याओं का समाधान हो गया होगा! फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें!

3 thoughts on “TAF FORMAT (शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र) दिशा- निर्देश और PDF”

    1. अभी तक date increase का कोई आदेश नहीं हैं।
      हो सकता हैं आगे आ जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading