साथियों! कई बार ऐसा होता हैं कि अपने को कई सारे photo का size एक साथ कम करना होता हैं! ऐसे में यदि एक एक photo को rezise किया जाए तो काफी समय लग जाता हैं!
इसलिए हम आपके लिए एक समाधान लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से कई सारे photo एक साथ under 50kb resize कर सकते हैं!
Photo compress under 50kb
सबसे पहले आपको एक app download करना होगा ⬇️
इसे install कर open करें।
NOTE – यदि आपको यह एक डाउनलोड नहीं हो रहा है या किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो निम्न टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क करें.

अब compress photo पर click करें!
फिर photo salect करें!

अब right side ऊपर right ✔️ चिन्ह पर click करें!
Next size पर click कर इच्छित size salect करें! आप 20-30 salect करें। ताकि आसानी से आपको 50kb से नीचे का size मिल जाए ।
जब हम 40-45kb salect कर लेते हैं तो यह app output मे 50kb से ज्यादा की photo निकाल सकता हैं।
Start compress पर click करें!


All done.
इस प्रकार आपके सभी photo एक साथ 50kb से छोटे हो जायेंगे।
सारांश
आशा करता है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी ! फिर भी आपके कोई सवाल हो तो बेझिझक कमेंट करिए! हमारी टीम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तत्पर रहेगी!