Internet computer crypto. दोस्तों! Cryptocurrency का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया हैं! खासकर BITCOIN में अधिक investment किया जा रहा हैं! लेकिन अब एक नई currency launch हो गई हैं, जिसका नाम है- internet computer crypto currency.

कहाँ से खरीदे?
मात्र 5999 में धांसू mobile खरीदे
इस post में हम जानेंगे कि भारत में Internet computer crypto कहाँ से खरीदे। आइए जानते हैं।
1. सबसे पहले google मे search करे coinbase या coinbase.com पर click करे।
ध्यान दे- यदि आप ऊपर दिए link से अपना account register करते हो तो आपको 10$ का bonus मिलेगा। इसलिए जल्दी से Sign up करे।
2. अब Get started पर click कर अपना नाम, email, password डालकर sign up कर ले।
3. Gmail पर एक verification link आएगा उस पर click करें।
4. आगे आपके mobile number डालकर OTP डालकर Submit कर दे।
5. आपका account तैयार हैं।
6. अब Discover more assets पर click कर internet computer type करें।
7. फिर internet computer पर click कर buy/sell पर click करे।
8. यहाँ आपसे ID verification मांगेगा। जिसमें आपका नाम, पूरा address, use for, source of fund, employment status मांगेगा। जिसे fill कर continue करे।
9. फिर आपको passport, driving license, या national card , pan card की photo upload करनी होगी, जिसे coinbase verify करने के बाद आप invest कर सकते हैं.
Note- virtual currency में investment में जोखिम हो सकती हैं। इसे ध्यान मे रखते हुए investment करें।
🟢 virtual currency के बारे मे अधिक जानकारी के लिए click करे।
Internet computer के बारें में
यह cryptocurrency 10 may 2021 को launch की गई थी। launch होने के सिर्फ 2 दिन बाद ही इस currency को Coinbase company ने ‘ most valuable currency ‘ में 8वां स्थान दिया था। इसका कारोबार 2-3 दिन मे ही 40 billions से ऊपर हो गया।
internet computer crypto currency developer company
इस currency को DFINITY Foundation ने develop किया था, जिसका founder Dominic Williams हैं। इनका कहना हैं कि हमने लगातार 5 सालो से मेहनत की हैं जब जाकर आज यह परिणाम मिल रहे हैं। यह Zurich, Switzerland का foundation हैं.
DFINITY coin क्या हैं?
यह DFINITY Foundation द्वारा जारी की गई एक cryptocurrency हैं। जो ETHEREUM और BITCOIN के टक्कर की मानी जा रही हैं।
internet computer crypto FAQ
Switzerland
Coinbase.com से sell/buy कर सकते हैं.
10 may 2021
Switzerland की DFINITY Foundation ने।