GMAIL STORAGE. दोस्तो mail करने के लिए सबसे प्रसिद्ध service GMAIL ही काम मे ली जाती है। और इसके users भी billions मे है। हमे भी प्रतिदिन कही सारे mail आते है। इनमे से कुछ mail अपने काम के होते है लेकीन ज्यादातर promotion, social, spams mails होते है। इस वजह से हमारा gmail storage भर जाता है। पहले storage का limitations नहीं था। 15 GB केवल google drive के लिए था बाकी google photos के लिए Unlimited storage था। अब google drive के लिए 15GB वैसा ही रहेगा, लेकिन इसी 15 GB में GOOGLE PHOTOS भी शामिल होगी।
अब limitations होने के कारण हमे Gmail, Google Photos, Google Drive से अनावश्यक सामग्री को हटाना पडेगा। या GOOGLE का storage plan खरीदना होगा। ताकि आपकी आवश्यक,अनावश्यक सभी सामग्री के लिए storage उपलब्ध हो सके।
100GB | ₹130/per month 1300/per year |
200GB | ₹210/per month 2100/per year |
2TB | ₹650/per month 6500/per year |
Google 1 june 2021 से एक gmail account के लिए 15 GB storage ही free देगा जिसमे Gmail, Google Photos, Google Drive, और other Google services. भी शामिल होगी।
storage खाली कैसे करे?
1. delete mails
Mail delete करने के लिए आप search box में उसका नाम search करे, सभी आपके सामने होंगे, जिन्हें आप select कर delete कर सकते है।
आपको अनावश्यक बडे आकार के mails delete करना होगा। इनको पहचानने के लिए आप निम्न filters का प्रयोग कर सकते है-
- gmail के searsh box मे type करे- has:attachment larger:1M
- यहाँ पर आपको 1MB से ज्यादा वाले files show करेगा।
- जिसे आप 1 by 1 देखकर delete कर सकते है।
- ध्यान रहे- यहाँ 1M की जगह आप 2M,3M,4M……या 100KB,200KB,300KB……लिख कर filter कर सकते हो।
2. Delete unnecessary documents from drive
Google drive मे बहुत सारे ऐसे documents होते हैं जिन्हें भूतकाल मे देखने के लिए हमने open किया था, जो अब कोई काम का नहीं है लेकिन drive में पड़ा हैं । तो इसे delete करना होगा।इसमें भी filter करने के लिए ऊपर वाली trick काम मे ले सकते हैं।
भविष्य में आपका gmail storage full ना हो इसके लिए सावधानियां
1. भविष्य में आपका gmail storage full नहीं हो इसके लिए आपको mail unsubscribe करना होगा। जिस website से आप mail receive नहीं करना चाहते हैं, उसे unsubscribe करना होगा।
Gmail unsubscribe कैसें करे ?
- जिस website से mail unsubscribe करने हैं उस mail पर click कर open करें।
- अब scroll down करे, नीचे छोटे सा unsubscribe लिखा नज़र आएगा। जैसा कि आप image में देख सकते हैं।
- इस पर click करे आगे बताए अनुसार कार्य पूर्ण करे।
- आपका इच्छित mail unsubscribe हो जाएगा।
