दोस्तों! वर्तमान समय में शिक्षण और प्रशिक्षण की समस्त गतिविधियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही चल रही हैं। इन गतिविधियों को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए Diksha app लाया गया हैं। जिसके माध्यम से छात्र अपना शिक्षण और अध्यापक अपना प्रशिक्षण आराम से continue रख पा रहे हैं!
लेकिन बहुत सारे users इस बात से परेशान हैं कि उनका अकाउंट diksha app पर login नहीं हो पा रहा हैं! या कोई अन्य प्रोब्लम आ रही हैं। आज हम इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं! आइए जानते हैं।
login नही हो पाना।

दोस्तों! अगर आपके साथ भी यह प्रोब्लम आ रही है कि आप state login का चुनाव करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और यहाँ आकर आप submit करते है फिर भी आगे नही जा पा रहे हैं तो निम्न कारण हो सकता हैं! ⤵️
आपका mobile diksha app से rajsmsa.nic.in site पर redirect नही कर रहा हैं!
समाधान-
इसके समाधान के लिये आप निम्न उपाय कर सकते हैं-
- मोबाइल को स्विच ऑफ करके ऑन कर लें।
- फिर भी समस्या समाधान नहीं हो तो अपने मोबाइल की setting में जाए फिर ➡️ Apps ➡️ Diksha app ➡️ Storage ➡️ cache clear or data clear कर दे।
- अब diksha app में जाकर पुन: login करें।
- Login हो जायेगा!
100% समाधान
फिर भी समस्या समाधान नहीं हो तो अब हम आपको रामबाण समाधान बता रहे हैं जो निम्न प्रकार हैं।
Google मे जाकर “diksha app” टाइप करें। या इस लिंक पर क्लिक करें। ⤵️ Diksha.gov.in पर click करें।
अब right side पर 3 horizontal lines पर click करें।

आपको login दिखेगा उस पर क्लिक करें!
नेक्स्ट login with state system पर क्लिक् करें। फिर अपना state सलेक्ट करते हुए submit करें अब आप 100% Rajsmsa.nic.in पर redirect हो जायेंगे।

यहाँ अपने staff login वाले id,password डालकर login कर ले।
Log in होने के बाद मोबाइल स्क्रीन के राइट साइड में आपके नाम का पहला अक्षर (इंग्लिश में कैपिटल वर्ल्ड) में नजर आएगा! उस पर क्लिक कीजिए।

आपका डेशबोर्ड खुल जाएगा!
जिसमें आपको प्रोफाइल, टीवी क्लासेज आदि दिखाई देंगे!
उसी के साथ “COURSE” या “Training ” दिखाई देगा! उस पर क्लिक करें!

अब आपके सामने आपके state से सम्बंधित सभी course और training दिखाई देंगे उनमें से वांछित course या training चुने और कम्पलीट करें।

Add to homescreen करें और diksha app की तरह ट्रेनिंग करे
दोस्तों! हर बार ब्राउज़र में जाना , ट्रेनिंग सर्च करना उबाऊ लगता हैं! तो क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि हम दीक्षा एप के जैसे ही ट्रेनिंग को कंप्लीट करें अर्थात् हर बार ब्राऊजर से ट्रेनिंग सर्च करने की झंझट खत्म। ऐप्प जैसे ही one click मे ट्रेनिंग सामने।

जी हां! दोस्तों आप ब्राउज़र से भी ऐप्प जैसे ही ट्रेनिंग को कंप्लीट कर सकते हैं। बस आपको करना यह है कि ब्राउज़र में जब ट्रेनिंग चल रही होती है! तब ब्राउज़र के राइट में ऊपर की साइड तीन बिंदु नजर आते हैं! वहां क्लिक करके नीचे एक पॉपअप खुलता है! जिसमें “add to homescreen ” पर क्लिक करें और आपका ट्रेनिंग होम स्क्रीन पर diksha app की तरह नजर आने लगेगा!

अब यहां से सीधे ही आप कभी भी ट्रेनिंग कंप्लीट कर सकते हैं,ऐप्प की तरह। आपको ब्राउज़र में जाने की आवश्यकता नहीं है!
यज यह एक तरह से आपके लिए दिखता एक ही बन गया है जो आपकी ट्रेनिंग के लिए तैयार है
दोस्तों आशा करता हूं आपकी समस्या का समाधान हो गया है।
आप आसानी से दीक्षा ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। ऐसी ही कोई समस्या आए तो आप बेझिझक कमेंट करें! आपकी समस्या का समाधान करने के लिए हमारी टीम हमेशा आपकी सेवा में तैयार है।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए निम्न टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए
जय हिंद । जय भारत।
Diksha FaQ
Digital Infrastructure for Knowledge Sharing.
Bhot shukriya is artcile ke liye… mujhe bhot problem ho rahi thi is app ko chalne me. Par apke article se ab sab samajh aa gya.
Welcome bro..
Content reload नही हो रहा है।
कंटेंट रीलोड नहीं हो रहा से आपका क्या तात्पर्य है?
For more information join Telegram
https://t.me/+YocE7p38N6A2OTVl
very nice information thanks for share this post
State login failed bta RHA h
Change your password and try again to log in with state system.
nice information. sex power kami ke karn