Chromium

Chromium क्या हैं, इसे uninstall कैसें करें???

दोस्तों जब आप अपने लेपटॉप या कम्प्यूटर में इंटरनेट का यूज करते हुए किसी भी फ़ाइल को डाउनलोड करते हैं। या कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं तो उसी इंस्टॉलेशन के साथ साथ एक नीले रंग का क्रोम जैसा दिखने वाला ब्राउजर chromium भी इंस्टॉल हो जाता है। जैसे ही ये क्रोम जैसे दिखने वाला नीले रंग का ब्राउज़र अपने लेपटॉप या कम्प्यूटर में इन्स्टॉल होता है।लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड धीमी हो जाती है। और हैंग होने लग जाता है।

जोकि समस्या का एक कारण बन जाता है। यह लेपटॉप या कम्प्यूटर को अच्छी तरह operate नहीं होने देता है। हालांकि यह उस नीले रंग के दिखने वाले ब्राउज़र से नहीं होता है।

लेकिन उसी ब्राउज़र के साथ जुड़े हुए मालवेयर की वजह से होता है। यह हमारे लिए समस्या बन जाता है और हम सोचते हैं कि हमारे कम्प्यूटर या लैपटॉप में वायरस आ गया है।

क्या chromium वायरस हैं?

इसका उत्तर होगा- क्रोमियम वायरस नहीं हैं। चलो पहलें हम यह जान लेते हैं कि वायरस क्या होता हैं।

दोस्तों साधारण भाषा मे समझे तो वायरस एक एसी चीज होती हैं जो आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर मे आ जाये तो आपके कंप्यूटर में अवांछित फाईले खुलने लग जाती हैं। कुछ भी डाउनलोड होने लग जाता हैं। कंप्यूटर के बटन ढंग से काम नही करते हैं। और भी बहुत सारे एसे ओपरेसंस होने लगते हैं जो की हमारी समझ से बाहर होते हैं।

Chromium भी कंप्यूटर में इन्स्टॉल होने के बाद एसा ही बिहेव करता हैं। जैसे-

डेस्कटॉप पर ही गूगल सर्च का शार्ट कट बन जाना।

बेक ग्राउंड मे ऐप्प का चलते रहना।

आसानी से uninstall नहीं होना।

बार बार default ब्राउजर बनाने की कहना।

लैपटॉप की speed को कम कर देना।

इसलिए हम सोचते हैं कि यह कोई वायरस आ गया दिखता हैं। लेकिन यह वायरस नहीं हैं। यह गूगल क्रोम का ही साथी हैं।

ABOUT Chromium

1. यह गूगल क्रोम के साथ ही 2 सितंबर 2008 में लॉन्च किया गया था।

2. यह एक ओपन सोर्स ब्राउज़र हैं।

(ओपन सोर्स ब्राउज़र से आशय हैं कि इसमें कोई चेंज किया जा सकता हैं। मोडिफाई किया जा सकता हैं।)

3. इसे C , C++ , javascript में लिखा गया हैं।

4. operating system- window

OS X yosemite (10.10 ओर इससे बाद के)

linux , android (4.4 kitkat और इससे बाद के) में चलता हैं।

5. ऑफिशिअल वेबसाइट- Www.chromium.org हैं ।

जैसा कि उपर बताया गया है यह एक ओपन सोर्स ब्राउज़र हैं। बहुत सारे एसे ब्राउज़र बने हैं जो chromium के कोड पर ही आधारित हैं। यह न्युनतमवाद पर आधारित है।

यह एक छोटा सा ब्राउजर है जिसका यही उद्देश्य है कि सर्च रिजल्ट जल्दी से जल्दी मिल सके। इसमें कहीं सारे फीचर्स नहीं दिए गए हैं ताकि इसकी स्पीड अधिकतम हो सके।

क्रोमियम और गूगल क्रोम में अन्तर

1. सबसे पहले बात करें विजुअल डिफरेंस की। गूगल क्रोम ब्राउज़र एक रंगीन ICON के साथ नजर आता हैं।

वही क्रोमियम एक नीले रंग के ICON के साथ नजर आता हैं।

2. इसी प्रकार गूगल क्रोम में बहुत सारे फीचर्स अवेलेबल हैं जबकि क्रोमियम में बहुत सारे फीचर्स नहीं है। कुछ फीचर्स जो क्रोमियम में अवेलेबल नहीं हैं, (हालाँकि मैन्युअल ऐड किये जा सकतें हैं।) लेकिन बेसिक फॉर्म मे नहीं है।

A. क्रोमियम में स्वतः अपडेट नहीं हैं। B. इन्टीग्रटेड एडोब फ्लेस प्लेयर भी नहीं है। C. यह क्रेश और उपयोगिता की ट्रेकिंग भी नहीं करता।

3. क्रोमियम ओपन सोर्स ब्राउज़र हैं जो कि Google क्रोम के लिए उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस, ब्लिंक रेंडरिंग इंजन ,V8 जावास्क्रिप्ट इंजन सहित अधिकांश स्रोत कोड प्रदान करता है।

जबकि गूगल क्रोम ओपन सोर्स ब्राउज़र नहीं हैं।

Chromium को uninstall कैसें करें

क्रोमियम को अनइन्स्टॉल करना वैसे कठिन काम है लेकिन इतना भी कठिन नहीं है।

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर मे चल रहें सभी ब्राउज़र्स को close करें।

2. फिर लैपटॉप या कंप्यूटर में जाएं और वहां पर स्टार्ट पर क्लिक करें।

3. अब सर्च करें ” uninstall a program “

Chromium

4. जैसा की image मे दिख रहा हैं , उपर लिखा होगा “uninstall or change a program ” ओर नीचे programs की लिस्ट आयेगी।

5. इसी मे से chromium पर right click करें और uninstall करें।

6. साथ ही WEB DISCOVER BROWSER (यदि हो तो) को भी uninstall कर दे!

6. ध्यान रहें आपने सबसे पहले ही सारे ब्राउज़र close कर दिये हो।

7. Uninstall होने के बाद एक बार अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को refresh कर ले।

क्रोमियम की यूजर डेटा और सेटिंग कैसे हटाए

  1. सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक करें और सर्च करें “folder option “।
  2. फिर “folder option ” में “view” टेब पर क्लिक करें।
  3. “View ” टेब मे ” show hidden file, folder , drivers”पर क्लिक करें।
  4. अब आप computer ➡️ local disk (C:)➡️ users➡️ your user name ➡️ App data में जाए ।
  5. अब app data मे जाए और “local ” और ” roaming ” फोल्डर में जाए और यहाँ अगर chromium नाम से कोई फोल्डर हो तो डिलीट करें ।
  6. वेल डन हो गया ।

सारांश

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसन्द आई होगी और आपके सामने जो समस्या आ रही हैं। क्रोम ब्राउजर को अनइंस्टाल करने की उसका समाधान हो गया होगा। धन्यवाद

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading