Search engine (सर्च इंजन) क्या होते हैं? कम्प्लिट जानकारी।
जब भी आपको किसी भी विषय से संबंधित सामग्री पढ़नी है, तो आप अपने काम के प्रश्नों को कैसे खोज सकेंगे? कैसे जान सकेंगे कि आपके काम का प्रश्न किस टाईटल के साथ कहां रखा हुआ है। आपकी इसी समस्या का निवारण के लिए सर्च इंजन उपलब्ध है। अन्य साईटस की भांति सर्च इंजन भी विशिष्ट कार्य के लिए तैयार किये जाते हैं। जो एक प्रकार से वेबसाइट ही है। इसका कार्य WWW पर रखे कन्टेन्ट के भंडार में से उन सामग्री को ढूंढना हैं, जिसको कि आप सर्च कर रहे हैं।