BULK SMS

Bulk sms क्या होते हैं? Bulk E-mails क्या होते हैं? पूरी जानकारी।

Bulk sms संचार का एक तरीका हैं,जिसके माध्यम से बहुत सारे लोगों को एक साथ मैसेज भेजा जाता हैं! Bulk sms का प्रयोग विभिन्न कम्पनिस करती हैं ताकि अपने ग्राहकों को विशेष ऑफ़र या स्कीम एक साथ बता सके! Bulk का हिन्दी अर्थ ही “थोक ” होता हैं, अर्थात् एक साथ बहुत सारे लोगो को मैसेज करना!

Who needs bulk sms? (Bulk sms की आवश्यकता किसको होती हैं)

Bulk sms की आवश्यकता निम्न को होती हैं-
1. Advertising and Event Management करने वालो को।
2. Airlines and Aviation.
3. Automobile Dealers के लिए ।
4. Banking and Finance संबंधित कार्यो के लिए। 
5. Courier and Logistics के लिए।
6. E-commerce के लिए।
7. Education संबंधित आदान प्रदान करने के लिए।

What is bulk sms software? (Bulk sms सॉफ़्टवेयर क्या हैं)

यह एक प्रकार का सॉफ़्टवेयर हैं जिससे एक समय में बहुत सारे मैसेज पूर्व में रजिस्टर्ड नम्बर्स पर भेजे जा सकते हैं! ये मैसेज पूरे संसार में स्थित किसी भी मोबाईल नंबर पर सेंड किया जा सकता हैं! इस प्रकार की सुविधा को उपलब्ध करवाने वाले सॉफ़्टवेयर को bulk sms सॉफ़्टवेयर कहते हैं!

Which is the best Bulk SMS software

वैसे तो बाजार में कई सारे bulk sms सॉफ़्टवेयर प्रचलित हैं! लेकिन springedge ( यह इंडियन एप्प है) , TextLocal , Msg91 आदि कई प्रसिद्द एप्प्स हैं! जिसे आप आसानी से काम ले सकतें हैं!

How can I send bulk SMS at a time? (एक समय में बल्क एसएमएस कैसें भेज सकतें हैं)

सभी व्यक्तियों या ग्राहकों को एक साथ sms भेजने के लिए आपकों बल्क  sms सर्विस का प्रयोग करना होगा! इसके लिए आप कोई एक बल्क sms एप्प पर रजिस्टरेशन करना होगा!

5 best free bulk sms sender software

दोस्तों फ्री में bulk sms करने के लिए आप निम्न services का प्रयोग कर सकते हैं!

1. Way2sms

2. Fast2sms

3. springedge

4. TextLocal

5. Msg91

Way2sms free bulk sms sender

यहù india का लोकप्रिय एप्प हैं इस के माध्यम से आप BULK और single दोनों तरीके से SMS भेज सकते हैं! इसके लगभग 5 करोड़ users हैं! ( यह संख्या पोस्ट बनाते समय हैं, बाद में बदल सकती है) way2sms site के अनुसार 15000 लोग प्रतिदिन इस service का प्रयोग करते हैं!

Features

free feature

● प्रतिदिन 2 sms free कर सकते हैं!

● पूरे भारत में कहीं भी sms भेज सकते हैं!

● भारत देश की लगभग 9 भाषाओं में आप sms कर सकतें हैं!

● instant delivery ( 10 second से कम समय मे) मिलाती हैं!

Paid features

● इसके माध्यम से आप 160 शब्दों के sms भेज सकते हैं! 160 शब्दों से अधिक होने पर 2 sms गिने जायेंगे!

● इसकी लागत 20 पैसा प्रति sms हैं!

● यह आपको Schedule Campaign की सुविधा देता हैं ,जिससे आप जिस समय चाहे उस समय sms सेंड कर सकते हैं!

● SENDER ID अपने तरीके से बना सकते हैं! Transactional Message के लिए 6 अक्षरो की तथा Promotional Message के लिए 6 नम्बर्स की sender id बना सकते हैं, जिससे आपका sms खुद ही branded नजर आयेगा!

transactional sms meaning in hindi (transactional sms क्या होते हैं)

transactional sms वे sms होते हैं,जिनमें OTP , BOOKING , ORDER, आदि के लिए काम में लिए जाते हैं! ये sms 24×7 तत्काल डिलीवर होते हैं! यह 6 अक्षरों ( Alphabets) के होते हैं!

उदाहरण निम्न हैं ⤵️

Promotional sms in hindi (sms क्या होते है)

ये वे sms होते हैं, जिनमे offers, discounts, तथा किसी new products का promotion आदि के लिए काम में लिए जाते हैं! ये sms सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक ही सेंड किये जाते हैं! ये sms 6 नम्बर्स के होते हैं!

उदाहरण निम्न है⤵️

Bulk E-mails क्या होते हैं?

जिस प्रकार बहुत सारे लोगों को एक साथ sms भेजने को bulk sms कहते हैं, उसी प्रकार एक साथ कई लोगों को mail भेजने को bulk Emails कहते हैं!

Bulk(Mass) Email Providers in 2021

आइए जानतें हैं कुछ प्रचलित बल्क ई-मैल सॉफ़्टवेयर्स ActiveCampaign , SendinBlue, ConvertKit, MailerLite, Moosend. आदि! इन सभी सॉफ़्टवेयर्स की अपनी-अपनी cost होती हैं, जिसे pay करके कोई भी युजर्स बल्क ई-मेल्स या mass emails कर सकता हैं!

Free mass mailing applications

1. Sendinblue

2. Mailchimp

3. benchmark

4. Omnisend

5. Mailerlite

ये सभी applications फ़्री वर्जन के लिए limited features ही उपलब्ध करवाते हैं! अगर आपको सभी फीचर्स का आनंद लेना है तो pay करना होगा!

Email marketing kya hai in hindi

Email marketing का अर्थ

Marketing से आशय हैं कि वस्तु या सेवा का प्रचार-प्रसार करना ! यह कार्य विभिन्न तरीके से सम्पादित किया जाता हैं! जब Email के माध्यम से यह प्रचार किया जाता हैं तो इसे Email marketing कहते है!

साधारण शब्दों में कहे तो अपने बिजिनेस या दुकान के products का Emails के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना! यह प्रचार-प्रसार bulk E-mails से किया जाता हैं!

Example – अपने mobile में दिन में न जाने कितने mails आते हैं जो किसी company के Promotional emails होते हैं!

सारांश

इस पोस्ट में हमने जाना कि bulk sms तथा bulk emails क्या होते हैं! बल्क sms तथा बल्क ईमेल से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त की हैं! आशा करता हूं यह जानकारी आपकों अच्छी लगी होगी और आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी! फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर रहेंगे!

जय हिंद।जय भारत।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading