AI for all intel registration कैसें करें?

AI for all program Intel, Digital India व शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से भारत में सभी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई की सामान्य जानकारी देने के लिए चलाया गया है! यह कार्यक्रम AI FOR CITIZENS के आधार पर बनाया गया है जिसमें सभी छात्र ,शिक्षक ,नागरिक भाग ले सकते हैं और अपनी AI समझ को बेहतर बना सकते हैं!

How to ragister in AI FOR ALL?

  1. AI FOR ALL मैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है⤵️
  1. अब यहाँ पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिस भाषा में आप सीखना चाहते हैं वह language भरनी हैं!
  2. आगे date of birth Gender और रेफरल कोड भरकर submit पर क्लिक करें!
  3. रेफरल कोड खाली रहने दे!
  4. इसके बाद आपके दिए गए mobile number पर एक OTP आएगा उसे एंटर कर वेरीफाई कोड पर क्लिक करें!
  5. इसके पश्चात आपको गो टू लेशन पर क्लिक करना है! ⬇️

इस प्रकार आप AI FOR ALL प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! अब जैसे जैसे आपको निर्देश मिलते हैं उसी प्रकार आगे बढ़ते जाइए और AI FOR ALL प्रोग्राम को complete कीजिए!

🟢 यह प्रोग्राम आप (Teachers) 31 दिसंबर 2021 तक पूर्ण कर सकते हैं!

🟠 यह प्रोग्राम आप (Students) 2 फरवरी 2022 तक पूर्ण कर सकते हैं!

महत्वपूर्ण बिंदु ➖

Ans for एआई अवेयर: ए चैलेंज

  • Question 1 एआई क्या है?
  • Answer मशीन की विचार करने की संज्ञानात्मक (कोग्निशन) क्षमता
  • Question 2 क्या एआई कोविड-19 वैश्विक महामारी में मददगार है?
  • Answer हाँ
  • Question 3 मशीन के पास ____________ कनेक्ट नहीं होता है?
  • Answer इमोशनल
  • Question 4 निम्नलिखित में से कौन-सी एआई के विषय में गलत धारणा है?
  • Answer ए आई विश्व पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर लेगा
  • Question 5 मशीन _________ बुद्धिमत्ता की नकल करती हैं।
  • Answer मानवों की
  • Question 6 इनमें से कौन-सा एआई का एप्लीकेशन नहीं है?
  • Answer लाइट माइक्रोस्कोप
  • Question 7 क्या मशीन इंसानों की आज्ञा का पालन करती हैं?
  • Answer हाँ
  • Question 8 एआई का उपयोग कौन कर सकता है?
  • Answer कोई भी व्यक्ति
  • Question 9 क्या सभी प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस एआई युक्त होती हैं?
  • Answer नहीं
  • Question 10 क्या आप एआई का उपयोग कर रहे हैं?
  • Answer हाँ

Ans for एआई एप्रीसिएट: एक चैलेंज

  • Question 1 एआई का उपयोग केवल प्रौद्योगिकीविदों या तकनीकी रूप से जागरूक लोगों द्वारा किया जा सकता है।
  • Answer गलत
  • Question 2 एनएलपी कंप्यूटरों को देखने में सहायता करती है।
  • Answer हाँ
  • Question 3 क्या एआई उद्योगों को विकसित होने में मदद कर रहा है
  • Answer हाँ
  • Question 4 एआई बायस और कुछ नहीं बल्कि ऐसे पूर्वाग्रह या पक्षपात है जो कोई विशेष समाधान प्रस्तुत करते समय मशीन द्वारा किए जा सकते हैं।
  • Answer हाँ
  • Question 5 सीवी कंप्यूटरों को भविष्य के रुझानों का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम बनाती है।
  • Answer गलत
  • Question 6 मशीन बायस्ड हो सकती हैं।
  • Answer हाँ
  • Question 7 एआई द्वारानिम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
  • Answer कंप्यूटर विजन (सीवी),नेचुरल लैंग्वेज, प्रोसेसिंगस्टैटिस्टिकल डेटा
  • Question 8 निम्नलिखित में से कौन-से नैतिक एआई सिस्टम के भाग हैं?
  • Answer मानवाधिकारों का सम्मान करना,मानवीय पर्यवेक्षण को सक्षम करना,एआई का समझाया जा सकने वाला उपयोग।
  • Question 9 एआई एथिक्स क्या होता हैं?
  • Answer एआई को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देश
  • Question 10 क्या आपको एआई एथिक्स का पालन करना चाहिए?
  • Answer नहीं

सारांश

आशा करता हूं कि आपको यह post पसंद आई होगी! फिर भी आपके कोई सवाल हो तो बेझिझक कमेंट कीजिए! हमारी टीम आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तत्पर रहेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from KEEPYOUUPDATE

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading